दिल्ली के सुल्तानपुरी में ड्रग क्वीन कुसुम की 15 से 20 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त हो सकती है. कुसुम ने अपने परिवार के सहयोग से ड्रग्स का बड़ा नेटवर्क दिल्ली और यूपी में खड़ा किया था. कुसुम की बेटियां सप्लायर और क्लाइंट्स का रिकॉर्ड रखती थीं, जबकि बेटा नए ग्राहकों को जोड़ता था.