दिल्ली का खरी बावली बाजार एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार है, जिसकी स्थापना सलीम शाह के शासनकाल में हुई थी खरी बावली नाम खारे पानी वाले कुएं के कारण पड़ा था जो इस बाजार के पास मुगल काल में मौजूद था खरी बावली बाजार तक पहुंचने का सबसे आसान तरीका मेट्रो है. चावड़ी बाजार यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन है.