दिल्ली बुक फेयर का 53वां संस्करण आज से शुरू हो रहा है, जिसमें करीब 20 लाख बुक लवर्स के आने की संभावना है. बुक फेयर में 35 से अधिक देशों के 1000 से ज्यादा प्रकाशक करीब 3000 स्टॉल पर किताबें पेश करेंगे. इस आयोजन में 600 से अधिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें 1000 से ज्यादा वक्ता अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे.