दिल्ली सरकार ने इस साल कांवड़ यात्रा के लिए रिकॉर्ड संख्या में विभिन्न संस्थाओं के शिविर आवेदनों को स्वीकार किया है. दिल्ली में पहली बार शिविर स्वीकृति प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाई गई, जिससे आवेदनों को केवल कुछ घंटों में मंजूरी मिल गई. कांवड़ शिविरों को 1200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 24 घंटे सफाईकर्मी, टॉयलेट्स और मेडिकल टीम की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.