दिल्ली में एक बाहरी लड़की के साथ छेड़छाड़ और लूट की घटना में उबर बाइक राइडर को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित लड़की उत्तराखंड के अल्मोड़ा से दिल्ली आई थी और आनंद विहार बस अड्डे पर उसने उबर बाइक बुक की थी. आरोपी ने बाइक का रास्ता बदलकर लड़की को CWG विलेज के पास सुनसान इलाके में ले जाकर छेड़छाड़ की.