शिकायतकर्ता एस सिंह ने मनोज पर गूगल पे के माध्यम से नौकरी के नाम पर कुल पच्चीस हजार रुपए ठगने का आरोप लगाया. पुलिस ने तीन दिन की तकनीकी निगरानी और कई स्थानों पर छापेमारी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मनोज ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को नौकरी का झांसा देकर धोखा देता था.