दिल्ली पुलिस ने फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर साइबर ठगी करने वाले बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. गिरोह आरबीआई, दिल्ली हाई कोर्ट, आईआरडीए और एनपीसीएल के फर्जी लोगो व नोटिस का इस्तेमाल कर लोगों को डराता था. पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला भी है. साथ ही कई मोबाइल, लैपटॉप भी बरामद किए हैं.