दिल्ली-NCR में वाहनों का धुआं PM2.5, नाइट्रोजन ऑक्साइड और कार्बन मोनॉक्साइड प्रदूषण का मुख्य स्रोत है. CAQM ने वाहन उत्सर्जन नियंत्रण के लिए IIT मद्रास के प्रो. की अध्यक्षता में एक्सपर्ट कमेटी बनाई है. कमेटी में AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. गुलेरिया समेत IIT दिल्ली, NITI Aayog, ARAI और TERI के विशेषज्ञ शामिल हैं.