दिल्ली के पीडब्लूडी एवं जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने माना कि राजधानी के कई इलाकों में जलसंकट है और लोगों को गंदा पानी सप्लाई हो रहा है. मंत्री ने इसके लिए दशकों पुरानी पाइपलाइनों और पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जल एवं सीवर व्यवस्था सुधारने पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि नई पाइपलाइनों के निर्माण के लिए बजट पारित हो चुका है, टेंडर पास हो चुके हैं. कुछ जगहों पर काम भी शुरू हो गया है.