भाजपा ने दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के लिए 12 वार्डों में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. उपचुनाव में भाजपा ने मुंडका, शालीमार बाग, चांदनी चौक, द्वारका सहित अन्य वार्डों से उम्मीदवार घोषित किए हैं. आम आदमी पार्टी ने भी सभी 12 वार्डों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची रविवार को जारी कर दी है.