दिल्ली सरकार हॉट एयर बैलून सवारी शुरू करने जा रही है, आसमान से दिल्ली देखी जा सकेगी. हॉट एयर बैलून की सवारी का टिकट तीन हजार रुपये का होगा, बच्चों और बड़ों के लिए समान रहेगा. DDA ने बांसेरा में प्रायोगिक परीक्षण किया है. दिल्ली के चार प्रमुख स्थानों पर यह सेवा शुरू होने जा रही है.