सरकार ने कहा है कि पशु प्रेमी बेघर कुत्तों को वहीं खाना दे सकते हैं, जहां बुजुर्ग और बच्चे न आते-जाते हों गाइडलाइंस में ये भी कहा है कि पशु प्रेमियों को परेशान करना, धमकाना या रोकना गंभीर अपराध माना जाएगा तीन महीने से अधिक उम्र के पालतू कुत्तों का सालाना पंजीकरण और टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है