दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 25 साल पुराने अपहरण और फिरौती के मामले में आरोपी सुनीत अग्रवाल को मुंबई के मलाड से गिरफ्तार किया है। जनवरी 2000 में गाजियाबाद निवासी श्रीनाथ यादव को सुनीत और उसके भाइयों ने अगवा कर विभिन्न स्थानों पर ले जाकर बेरहमी से पीटा था। आरोपी सुनीत अग्रवाल को 2000 में गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया था, जिसके बाद वह दिल्ली से फरार हो गया और 2004 में अपराधी घोषित हुआ।