आतंकी उमर मोहम्मद ने धमाके में इस्तेमाल हुई कार दिल्ली के इलाकों में घूमाई थी. धमाके वाले दिन उमर मोहम्मद कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में भी कार लेकर गया था. उमर मोहम्मद तुर्कमान गेट के पास स्थित एक मस्जिद में धमाके से पहले लगभग दस मिनट रुका था.