दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आतंकी उमर के साथी दनिश को 10 दिन की NIA कस्टडी में भेजा गया है. दानिश उर्फ जासिर ने NDTV के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया और पूरी हर सवाल पर चुप्पी साधे रहै. दानिश तकनीकी रूप से माहिर है, आरोप है कि उसने ड्रोन को हथियार में बदलने और रॉकेट बनाने का काम किया था.