दिल्ली ब्लास्ट केस में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो को आज अदालत में पेश किया गया. आरोपी शोएब और आमिर को NIA ने गिरफ्तार किया है, जिनकी रिमांड अदालत ने दस और सात दिन दी है. शोएब पर आतंकी उमर उन नबी को विस्फोटक सामग्री मुहैया कराने और पनाह देने का आरोप है.