दिल्ली की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए एक लाख पचास हजार और एक लाख पच्चीस हजार रुपए के मोबाइल फोन खरीदने का फैसला किया है. आम आदमी पार्टी ने इस फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार दिल्लीवासियों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है. भाजपा सरकार ने महिलाओं को हर महीने दो हजार पांच सौ रुपए देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं हुआ है।