दिल्ली पूर्वी जिले की न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने 600 किलो काजू चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 440 किलो काजू बरामद किए. चोरी की योजना गोदाम कर्मचारी सागर खान ने बनाई थी, जिसने साथी सचिन और टेम्पो चालक मुकेश से मदद ली.