दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने बैंकाक से आए यात्री के पास से तीन किलो हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया. हाइड्रोपोनिक गांजा इलेक्ट्रिक कैटल, डिब्बे और कनस्तर में छिपाकर लाया गया था. हाइड्रोपोनिक गांजा को भारत में ओजी के नाम से जाना जाता है, यह बहुत महंगी और नशीली होती है.