3,500 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की 900 से अधिक बेनामी संपत्तियां जब्त इसमें भूखंड, फ्लैट, दुकानें, आभूषण, वाहन, बैंक जमा, सावधि जमा इत्यादि हैं इसमें 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियां शामिल हैं.