निखिल और सोनल लिव-इन रिलेशनशिप में थे और वर्ष 2023 में सोनल गर्भवती हुई थी, लेकिन बच्चे को नहीं रखना चाहते थे. जब ना चाहते हुए भी बच्चे का जन्म हो गया तो निखिल और सोनल ने उसे दो लाख रुपये में उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बेच दिया. निखिल को शक था कि सोनल का रश्मि के पति दुर्गेश के साथ अवैध संबंध है, जिससे उनके बीच विवाद हुआ और मामला हत्या तक पहुंच गया.