गुरुग्राम के भौंडसी इलाके में तेज रफ्तार थार ने टोल प्लाजा के पास फोर्ड फिगो कार को पीछे से टक्कर मारी थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि फोर्ड फिगो कार चार बार पलटकर सड़क किनारे जा गिरी और गंभीर चोटें आईं. हादसे का CCTV फुटेज सामने आया, जिसमें थार चालक ने टक्कर के बाद एक राउंड लगाकर भागते दिखा.