दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने छह महीने की जांच में दिल्ली के काकरोला और उत्तम नगर से साइबर क्राइम गिरोह पकड़ा गिरोह ने SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स का डेटा लीक कर फर्जी कॉल के जरिए OTP और CVV चुराए चुराए गए OTP और CVV से तुरंत ई-गिफ्ट कार्ड खरीदे जाते थे और ट्रैवल एजेंटों को बेचे जाते थे