गुरुग्राम से नोएडा लौटने वाली मोनिका पाल को बारिश के कारण सड़कों पर पांच से छह घंटे तक फंसे रहना पड़ा. तेज बारिश में सड़कें पानी से लबालब थीं और गड्ढे नजर नहीं आ रहे थे, जिससे ड्राइविंग में भारी दिक्कत हुई. बाइक और स्कूटर सवार लोग अंडरपास में भरे पानी और बारिश की वजह से फंसे और कई वाहन खराब भी हुए.