छांगुर गैंग के बाद अब आगरा पुलिस ने अवैध धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है और छह राज्यों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. छांगुर गैंग और आगरा रैकेट दोनों ही पाकिस्तानी एजेंसियों और पीएफआई जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े हैं. दोनों को ही विदेशों से फंडिंग मिल रही थी. दोनों गैंग के लोग कमजोर वर्गों खासकर नाबालिग, गरीब लड़कियों को निशाना बनाते थे. प्रेमजाल में फंसाकर, लालच के जरिए धर्म परिवर्तन करवाते थे.