तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में दस वर्षीय बच्ची के साथ पांच दिन पहले यौन शोषण की घटना हुई, पुलिस ने POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. घटना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति बच्ची को जबरन उठाकर ले जाता दिखा, लेकिन वीडियो की सत्यता पुष्टि नहीं हुई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और जल्द ही मामले में ठोस जानकारी साझा करने का आश्वासन दिया है.