दिल्ली के समयपुर बादली में 14 साल के नाबालिग की हत्या में यौन उत्पीड़न और 24 चाकू के वार की पुष्टि हुई है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक 10 लोगों को पकड़ा है. इनमें से छह नाबालिग हैं. 14 साल के नाबालिग का शव एक जुलाई को दिल्ली की मुनक नहर में मिला था और उसके गले में स्कार्फ लिपटा हुआ था.