गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस के अनुसार पिता को बेटी की टेनिस एकेडमी और सोशल मीडिया पर रील बनाना पसंद नहीं था, ऊपर से लोगों के ताने से पिता का जीना हराम हो गया था. अब ये सवाल हर किसी को परेशान कर रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि पिता ने अपनी बेटी के खून से ही अपने हाथ रंग लिए.