रजीगंज के टेटगामा आदिवासी टोले में पांच जले हुए शव बरामद होने के बाद मंगलवार सुबह उनका पुलिस निगरानी में अंतिम संस्कार किया गया. नकुल उरांव के नेतृत्व में हुई पंचायत में बाबूलाल के परिवार के खिलाफ सामूहिक हत्या का निर्णय लिया गया था, जिसके बाद भीड़ ने हमला किया. घटना के बाद पूरे टेटगामा में सन्नाटा पसरा हुआ है, अधिकांश घर बंद हैं और लोग घटना पर बोलने से परहेज कर रहे हैं.