यूपी के झांसी की कातिल हसीना पूजा जाटव की कहानी रौंगटे खड़े कर देगी. पहले पति पर हमले के बाद जेल गई, फिर दूसरे के साथ लिव-इन में रहने लगी. उसकी मौत के बाद बड़े भाई से इश्क लड़ाया, ससुर से भी संबंध का आरोप. सास ने जमीन बेचने की कोशिशों का विरोध किया तो बहन-प्रेमी से मिलकर हत्या करा दी.