यूपी में छांगुर के बाद अवैध धर्मांतरण के एक और बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़. ऑपरेशन अस्मिता के तहत 6 राज्यों से 10 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, इस नेटवर्क का संबंध प्रतिबंधित संगठन PFI, SDPI और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से होने के संकेत मिले हैं. नेटवर्क के लोग लव जिहाद करके धर्मांतरण कराते थे, विदेशों से फंडिंग लेते थे और कट्टरता फैलाते थे, जो कि आतंकी संगठन ISIS का सिग्नेचर स्टाइल है.