'मूली देवी' दो साल तक राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर बनकर रौब गांठती रही. फर्जी पहचान बनाकर राजस्थान पुलिस अकादमी में दो साल तक ट्रेनिंग ली. मूली देवी का असली नाम मोना बुगालिया है, उसके पिता ट्रक ड्राइवर हैं. मोना ने 2021 में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा दी, लेकिन फेल होने पर फर्जी SI बन गई.