नोएडा थाना सेक्टर-24 ने सेक्टर-12 के शिव मंदिर में हुई चोरी का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से करीब तीन किलो पचास ग्राम चांदी की सिल्ली, एक अवैध चाकू और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई. राजू सिंह उर्फ सोनू मंदिरों में चोरी करने का आदी है और चोरी की रकम से अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करता था.