मोहम्मद अली ने 40 साल पहले की गई हत्या का जुर्म पुलिस के सामने कबूल किया है. पुलिस को बताया कि 14 साल की उम्र में उसने अनजाने में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. मृतक की कभी पहचान नहीं हो पाई और मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. पुलिस ने अली के कबूलनामे के बाद हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.