ईडी ने छापेमारी में विदेशी मुद्रा समेत सोना, चांदी, 17 बैंक खाते, 2 लॉकर और 20 महंगी गाड़ियां जब्त कीं. आरोप है कि केसी वीरेन्द्र का परिवार दुबई से ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क चलाता है, जिसमें तीन कंपनियां शामिल हैं. केसी वीरेन्द्र के पास दुनिया के प्रमुख कसीनो की मेंबरशिप और कई बड़े होटलों के लक्जरी कार्ड पाए गए हैं.