गोड्डा में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की पत्नी वंदना कुमारी पर हुई फायरिंग का पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा किया. जांच में पता चला कि बिहार में तैनात संतोष कुमार साह ने पत्नी की हत्या के लिए साजिश रचकर सुपारी दी थी. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.