तिलक प्रसाद शर्मा थाईलैंड से भारत तक ड्रग्स से भरे सूटकेस लाने का काम करता था और वह नेपाल से फरार हुआ था अब तक इस ड्रग रैकेट से 1290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना बरामद की जा चुकी है तिलक प्रसाद शर्मा की गिरफ्तारी सिक्किम के नामची ईस्ट इलाके में स्थानीय पुलिस की मदद से की गई थी