तेलंगाना की एक्साइज स्पेशल टास्क फोर्स ने हैदराबाद के मुशीराबाद में डॉक्टर जॉन पॉल के मकान पर छापा मारा छापे के दौरान प्रतिबंधित और मंहगे ड्रग्स बरामद किए गए जिनकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है इस मामले में डॉक्टर जॉन पॉल को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके तीन साथी प्रमोद, संदीप और शरत फरार हैं