मुंबई के पालघर जिले के नालासोपारा में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. हत्या के बाद फिल्म दृश्यम के स्टाइल में पति के शव को घर की जमीन में दफनाकर ऊपर से टाइल्स बिछा दी गईं. मृतक विजय चव्हाण करीब पंद्रह दिनों से लापता थे और उनकी पत्नी कोमल चव्हाण भी कुछ दिन बाद लापता पाई गईं.