गोवा में गिरफ्तार रूसी नागरिक अलेक्सी लियोनोव ने दो महिलाओं की हत्या का जुर्म कबूल किया है. अलेक्सी की पहली लिव-इन पार्टनर एलेना कस्थानोवा की गला रेतकर हत्या अरंबोल इलाके में हुई थी. अलेक्सी ने कोरगांव गांव में एक तीसरी महिला की हत्या का दावा किया है, जिसके नशीले पदार्थ देकर मारने का संदेह है