ईडी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के खिलाफ 177.30 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं जांच में पाया गया कि King567 समेत अन्य वेबसाइट्स से देशभर में लोगों को ठगने की योजना थी आरोपियों ने नकली जीत दिखाकर भरोसा जीता और बाद में खातों को ब्लॉक कर बड़ी रकम जब्त की