दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के सदस्य अयान को गाज़ियाबाद से गिरफ्तार किया है. अयान पिछले एक साल से GTB अस्पताल में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में फरार था. GTB गोलीबारी में निशाना छैनू गैंग का वसीम था, लेकिन गलती से रियाज़ुद्दीन को मार दिया था.