बिहार के रोहतास जिले से एक बहू ने पति सहित अपने ससुराल के तीन लोगों को मौत की नींद सुला दिया. महिला के पति और ससुर की गुरुवार को ही मौत हो गई थी, जबकि देवर विकास कुमार ने आज इलाज के दौरान जान दे दी. 29 अप्रैल 2025 को ही धनौती की शादी विशाल से हुई थी. महज 5 महीने में ही उसने पूरे परिवार को जहर देकर मार दिया.