कर्नाटक के हसन जिले के पेंशन मोहल्ला में एक तेज़ रफ्तार किआ कार ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी पहचान नूर बख्श, अभिज, नसीर और तबरेज़ के रूप में हुई है. सभी घायलों को हसन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल है.