बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में ममता ने प्रेमी होतम के साथ मिलकर अपने पति सुरेश पाल की हत्या की साजिश रची थी हत्या की योजना पांच महीने तक बनाई गई और हथौड़े से सिर कुचलकर सुरेश की बेरहम हत्या की गई थी ममता ने हत्या के बाद मोबाइल सिम तोड़कर और हथौड़ा साफ करके अपने गुनाह के सबूत मिटाने की कोशिश की थी