असम की पुलिस ने ज्योतिका कालिता नामक महिला को विदेशी फंड और पाकिस्तानी लिंक के आरोप में गिरफ्तार किया ज्योतिका ने दुबई में एक पाकिस्तानी नागरिक से गुप्त शादी की थी जिसे उसके परिवार ने भी स्वीकार किया है ज्योतिका के बैंक खातों में विदेशी फंड का बड़ा पैमाना पाया गया और फर्जी खातों के जरिए अवैध ट्रांजैक्शन हुए