पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा कि भारतीय टीम की फील्डिंग में सुधार के बिना जीत हासिल करना आसान नहीं होगा, क्योंकि कई कैच छूट रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगर टीम ने सभी कैच पकड़े होते तो इंग्लैंड की टीम 300 रन के अंदर सिमट जाती, इसलिए फील्डिंग पर खास ध्यान देना जरूरी है. योगराज सिंह ने युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के फील्डिंग स्तर की तारीफ करते हुए कहा कि मौजूदा टीम को उनकी तरह उत्कृष्ट फील्डिंग करनी होगी.