भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल से बड़ी उम्मीदें जुड़ी हैं, क्योंकि वे पिछली पारी में असफल रहे थे. यशस्वी जायसवाल के पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज पचास छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका है, जिसके लिए उन्हें दस छक्के और लगाने होंगे. वर्तमान में जायसवाल ने 42 पारियों में कुल 40 छक्के लगाए हैं, जबकि यह रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने 46 पारियों में 50 छक्के लगाए थे.