भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर लगातार पांचवां मैच जीत लिया है. टीम इंडिया ने कोलंबो में खेले गए मैच में दस दशमलव दो ओवर में 136 रन का लक्ष्य हासिल किया. कप्तान दीपिका ने 21 गेंदों पर 45 रन और अनेखा देवी ने 34 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली.