भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में कमजोर प्रदर्शन कर रही है। पिछले तीस वर्षों में भारत की हर घरेलू टेस्ट सीरीज में किसी न किसी बल्लेबाज ने शतक लगाया है। कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम पहली और दूसरी पारी में कम स्कोर बनाकर तीस रन से हार गई थी।